मेरे बारे मेँ

मैं एक रचनात्मक विचारधारा का व्यक्ति हूँ। मेरा जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ जिसमें मुझे ग्रामीण परिवेश की सरलता और शहरी परिवेश की आधुनिकता दोनों ही मिले। पांच भाई बहनों के साथ एक सामान्यतया बड़े परिवार में बचपन बीता जिसने आज के दौर में बड़े परिवारों की चुनौतियों से मेरा परिचय बालपन में ही करा दिया। इन चुनौतियों ने शायद मुझे थोडा कठोर भी बना दिया। स्पष्ट और बेबाकी से अपनी बात कहने के कारण गिने चुने मित्र ही बने मेरे। शिक्षा की दिशा और समय की मांग ने नौकरी करने पर विवश किया। वर्तमान में इसी नौकरी के अनुशासन में बंधा हुआ नए रास्तों की तलाश और अपने परिवेश में लगातार सकारात्मक परिवर्तन की प्रक्रिया में व्यस्त। 
मुझे सपने देखना बहुत पसंद है क्योंकि मुझे मालूम है कि हर देखा हुआ सपना पूरा नहीं होता लेकिन सपने वही पूरे होते हैं जो हम देख पाते हैं। मुझे ये भी पता है कि इंसान हर वो चीज जो सोच सकता है उसे साकार कर सकता है और वो सोच ही नहीं सकता जिसे कर सकने कि उसमे शक्ति न हो।